संवाद सहयोगी, रुड़की: नगर निगम की बोर्ड बैठक न होने से नाराज पार्षदों ने बुधवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने इसी माह बोर्ड बैठक कराए जाने की मांग की। नगर आयुक्त ने पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में महापौर से वार्ता करेंगी।
नगर निगम के नए बोर्ड ने गत वर्ष तीन दिसंबर को शपथ ग्रहण कर ली थी। इसके बाद बोर्ड बैठक होनी थी, लेकिन बोर्ड गठन के डेढ़ माह बाद भी बैठक नहीं हो पाई है। इसके चलते शहर में नए विकास कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। पार्षदों ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव दिए हुए हैं। बोर्ड बैठक न होने के चलते ये प्रस्ताव फाइलों में दबकर रह गए हैं। इससे नाराज कई पार्षद बुधवार को नगर निगम पहुंचे। यहां उन्होंने नगर आयुक्त नूपुर वर्मा से मिलकर बोर्ड बैठक कराने की मांग की। पार्षदों ने कहा कि बोर्ड बैठक नहीं होने से क्षेत्र में विकास कार्य ठप हैं। उनके वार्ड के लोग आए दिन विकास कार्य शुरू कराने की मांग हो रही है। वे क्षेत्र के लोगों को कोई जवाब नहीं पा रहे हैं। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि बोर्ड बैठक उनके स्तर से नहीं रुकी है। महापौर गौरव गोयल इसके लिए उन्हें प्रस्ताव देंगे। इसके बाद सात दिन के भीतर बोर्ड बैठक करवा दी जाएगी, लेकिन अभी तक उनको बोर्ड बैठक के लिए कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। वे इस संबंध में महापौर गौरव गोयल से वार्ता करेंगी। इस मौके पर पार्षद राकेश गर्ग, दया शर्मा, मीनाक्षी तोमर, शिवानी कश्यप, स्वाति चौधरी एवं मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
450 से अधिक प्रस्ताव दे चुके हैं पार्षद
निगम निगम की बोर्ड बैठक के लिए सभी 40 वार्ड से पार्षदों ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए हैं। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि बोर्ड बैठक के लिए पार्षदों ने करीब 450 प्रस्ताव दिए हैं। इन प्रस्तावों का एस्टीमेट तैयार करा लिया गया है। महापौर की ओर से जैसे ही बोर्ड बैठक का प्रस्ताव दिया जाएगा बैठक के लिए एजेंडा तैयार करा दिया जाएगा।