नागपुर, एएनआइ। India vs Bangladesh T20I Series: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन मैचों की T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में 30 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, मैच और सीरीज भारतीय टीम ने कैसे जीती इसका खुलासा मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने किया है। अय्यर ने बताया है कि कैसे बीच मैच में रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को मोटिवेट किया और टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया है कि मैच के दौरान एक ऐसा समय था जब कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के सभी खिलाड़ियों को एकसाथ अपने पास बुलाया और उनसे pep-talk (ऐसी बात जो नई ऊर्जा इंसान में भर दे) की जिससे खिलाड़ियों को मोटिवेशन मिला। यही वजह रही कि आखिरी के कुछ ओवरों में टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोहित ने साबित कर दिया कि कप्तानी करना एक बात है और उसकी जिम्मेदारी को समझना अलग बात है।